Posts

Showing posts from March, 2012

युवा जाग्रति ..!!

Image
भारत में पहले बने , रीती और रिवाज .. अब बन गए सब , निति और राज ..!! कैसी   जाती मैरे भाई , कैसा यह   समाज .. कोई तो उठाओ अब , अपनी यह आवाज़ ..!! जब भी कोई   सुनाता है , अपनी आप बीती .. बिन बातें छिड जाती  , सब में " राजनीती "..!! कोई उसका   दुखड़ा सुन , गले नहीं लगाता उसे .. बस गठित हो जाती है , सैकड़ो " समिति  "..!! कोई चला जुलुस- जलसे संग , गांव - गांव , शहर - शहर .. फिर भी जीवन भिक्षा मांगे , बेटी क्यों दर - दर ..!! कोई मामा बनकर उनको , गोदी में उठाता रहा .. फिर भी यह शहर बन रहा  , दरिंदगी का घर ..!! गाजे बाजे खूब बजे , जीते गांव - शहर .. बैठो   मत चुप चाप अब , ढ़हने लगा कहर .. अब भी उठ खड़ा हो हर युवा , उठे एक ही स्वर .. बदल दे हम सब मिलकर , यह   तस्वीर ए शहर ..!!