बधाई भरा गुलदस्ता !!!



जब वो लाल सुर्ख जोड़े में सजी,
मैं रंगीन लिफाफे में आया ख़त पढ़ रहा था।
जब उसने बालो में मोगरे की वेणी डाली,
तब मैं किताबों में सहेजे गुलाब चुने जा रहा था।
जब उसने नज़ाकत से बिंदी लगाई,
तब मैं हाथ पर गुदा टैटू देखे जा रहा था।
जब वो पायल पहन रही थी,
मैं उसको मना लेने वाला गाना गुनगुना रहा था।
जब उसने आँखों में सुरमा लगाया,
मैं आँख में कचरा सा गया कहकर मुस्कुरा रहा था।
वो जब मुझे दूर से ही देख फुट पड़ी,
मैं उसे बधाई भरा गुलदस्ता देकर हंसे जा रहा था।
$शिवि$

Comments

Popular posts from this blog

MA.. !!!!

ना रे, कहा रोइ मैं?

Save me.. papa mumma.. :(